पंजाबी सिंगर एमी विर्क व जानी ने मुस्लिम समाज से मांगी माफी

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। फिल्मी गाने में ‘रसूल’ शब्द का इस्तेमाल कर विवादों में घिरे पंजाब सिंगर व एक्टर एमी विर्क ने इसके लिए माफी मांग ली है। एमी विर्क और गाने के लेखक जानी सोमवार को लुधियाना पहुंचे और नायब शाही इमाम मौलाना उसमान लुधियानवी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी गलती का एहसास किया। एमी विर्क, लेखक जानी व पिंकी धालीवाल ने नायब शाही इमाम साहिब से मुलाकात करके यह स्पष्ट किया कि सुफना फिल्म के गाने ‘कबूल है’ में रसूल शब्द का इस्तेमाल अनजाने में हो गया, हमारी कोई गलत मंशा व नीयत नहीं थी।

जानी ने कहा कि हम अल्लाह ताआला का दिल से सम्मान करते हैं और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इस मौके पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं ने कहा कि फिल्म की टीम का अपनी गलती मान लेना सही कदम है। बेशक अल्लाह ताआला और प्यारे रसूल हजरत मुहम्मद साहिब माफी को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ शरीयत और सामाजिक तौर पर दोनों ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इन बातों का खास ध्यान रखने का वायदा किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।