नहरी एवं सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन की अनदेखी से सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल नष्ट
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल पंजाब राज्य की ओर से आ रहे पानी से हरियाणा के किसानों की फैसले बर्बाद हो रही है। ऐसा मामला जाखल के नजदीक गांव तलवाड़ा एवं तलवाड़ी के खेतों में देखने को मिल रहा है। जहां पंजाब राज्य की सीमा तक बनाए गए लाडबंजारा माइनर के 13नंबर मोगे से पंजाब की और से आ रहे बेशुमार पानी के कारण हरियाणा में गांव तलवाड़ा व तलवाड़ी के किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल पिछले 15 वर्ष से खराब कर रहा है। Jakhal News
हालांकि इस मामले को लेकर दोनों गांवों के दर्जनों किसानों की मांग से नहरी एवं सिंचाई विभाग की ओर से माइनर को पक्का करने के लिए सरकार के पास प्रपोजल बनाकर भी भेजा गया था। जिसको करीब 50 लख रुपए का एस्टीमेट भी तैयार किया गया था लेकिन सरकार की ओर से बजट के अभाव में इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया। वहीं इस बारे में समस्या को जन संवाद पोर्टल पर अपलोड कर जाने बारे भी दिशा निर्देश जारी किए गए। लेकिन खास बात तो यह है की जब ग्राम पंचायत इस बारे में जन संवाद पोर्टल पर उल्लेख करना चाहा तो यह पोर्टल बंद मिला। जिस कारण इसके बाद यह मामला फिर अधर में लटक गया। कुल मिलाकर विभाग या अधिकारियों ग्राम पंचायत एवं किसानों के बीच इस समस्या को लेकर सही तालमेल न होने व इस समस्या की और पूरा ध्यान न दिए जाने के चलते सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी फसल पंजाब के पानी से बर्बाद हो रही है। Jakhal News
गांव तलवाड़ा एवं तलवाड़ी के किस अमरीक सिंह, हरदीप सिंह, जिला सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह तलवाड़ी, शेर सिंह, काला सिंह, बिंदर सिंह, जगजीत सिंह, राम सिंह, जगतार सिंह, रणजीत सिंह, नवजोत सिंह, लाडी सिंह ने बताया कि हरियाणा के अंतर्गत माइनर नंबर 13 पिछले 15 साल से कच्चा है, जबकि पंजाब राज्य ने कई वर्ष पहले इसे पक्का कर दिया था। गेहूं की फसल के दौरान पंजाब राज्य के टेल तक किसान अपने पानी को बंद कर देते हैं। और सारा पानी हरियाणा में उनकी ओर आ जाता है पक्का माइनर होने के कारण पानी का बहाव भी इतना तेज होता है कि उसे रोक पाना भी संभव हो जाता है। Jakhal News
यह पानी हरियाणा की जाखल क्षेत्र की सीमा में दाखिल होकर उनकी सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर रहा है। किसानों ने बताया कि इस समय करीब डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल इस पानी के कारण बर्बाद हो रही है। हालांकि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत तलवाड़ा की ओर से भी प्रस्ताव डालकर सरकार व प्रशासन से माइनर को हरियाणा सीमा में भी पक्का बनाकर यह पानी घग्गर तक पहुंच जाने की मांग की जा चुकी है। इसकी मांग नेहरी एवं सिंचाई विभाग के समक्ष भी रखी है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी विभाग का अधिकारी एवं प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों ने रोष व्यक्त किया है कि इसके बारे में लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी | Jakhal News
विभाग ने सरकार के पास भेजा था प्रस्ताव निहारी एवं सिंचाई विभाग की ओर से इस माइनर को हरियाणा सीमा से लेकर घग्गर तक बनाए जाने के लिए करीब ढाई किलोमीटर लंबाई नापी थी। जिस पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से माइनर बनाए जाने का एस्टीमेट तैयार कर सरकार के पास प्रपोजल भी भेजा था लेकिन सरकार की ओर से बजट के अभाव में इस प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद सरकार ने इस समस्या को जन संवाद पोर्टल पर अपलोड करने की दिशा निर्देश जारी किया इसको लेकर ग्राम पंचायत तलवाड़ा को भी जन संवाद पर इसे रखने के लिए कहा गया था लेकिन अब तक जन संवाद पोर्टल पर यह मामला न आने के चलते ही लटक रहा है।
– रविकांत कनिष्ठ अभियंता नहरी एवं सिंचाई विभाग टोहाना
यह भी पढ़ें:– सरसा के इस गांव के लवप्रीत खैरेकां को सीएम ने किया सम्मानित