चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब सतर्कता विभाग ने एसबीएस नगर (Shaheed Bhagat Singh Nagar) जिले के थाना बलाचौर सदर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) लेख राज को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस मुलजिम एएसआई को बलाचौर तहसील के गाँव मोहरां के निवासी चरण दास की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। Chandigarh News
शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बताया कि दोषी पुलिस कर्मचारी उसके पुत्र की झगड़े के बारे पुलिस शिकायत के सम्बन्ध में उसे एक हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए दबाव डाल रहा है जबकि यह मामला गाँव में हुए झगड़े से सम्बन्धित थे, जिसका पहले ही पंचायती समझौता हो चुका है। शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के पास दोष लगाया कि उक्त एएसआई ने उसके और उसके लड़के के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की धमकी देकर पांच हजार रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे थे और इसमें से तीन हजार रुपए पेशगी ले चुका है और अब उसने एक हजार रुपए और रिश्वत देने के लिए कहा है। Chandigarh News
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद जालंधर रेंज से विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और एएसआई लेख राज को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोषी ए.एस.आई के खिलाफ विजीलेंस के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के साथ दुरव्यवहार करने वाले पर कार्रवाई की मांग