पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की मौजदूगी में किया गिरफ्तार
लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Vigilance Bureau Punjab) ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के दौरान शुक्रवार को पीएसपीसीएल दफ्तर लहरा, संगरूर में तैनात सीनियर कार्यकारी इंजीनियर (एक्सईएन) मुनीश कुमार जिन्दल को 45,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को लहरा ब्लॉक के गांव हरियाऊ के रहने वाले सुखचैन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। Punjab News
उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसका रिश्तेदार मेजर सिंह निवासी गांव ढींडसा, ब्लॉक लहरा अपना ट्यूबवैल कनैक्शन गांव छाजली में स्थानांतरित करना चाहता है। मेजर सिंह बुजुर्ग व्यक्ति होने के कारण शिकायतकर्त्ता सुखचैन सिंह को कनैक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए अपने केस की पैरवी करने के लिए कहा है। शिकायतकर्त्ता ने आगे बताया कि जब वह इस संबंधी एक्सईएन मुनीश कुमार जिन्दल से मिला तो उसने इस ट्यूबवैल कनैक्शन को स्थानांतरित करने के लिए 45,000 रुपए रिश्वत की मांग की। Punjab News
प्रवक्ता ने आगे बताया कि ब्यूरो की पटियाला रेंज ने प्राथमिक जाँच के उपरांत जाल बिछाया और उपरोक्त सीनियर एक्सईएन को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 45,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज के थाने में मुनीश कुमार जिन्दल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
7000 रुपये की रिश्वत लेता मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार | Punjab News
बठिंडा। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई जीरो सहनशीलता की नीति के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोरी के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान शुक्रवार को सोनू गोयल, जिला मैनेजर (टैक्निकल एक्सपर्ट), सीटी मिशन मैनेजमेंट (सीएमएम) यूनिट, नेशनल अर्बन लायवलीहुड्ड मिशन (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन), नगर निगम बठिंडा को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि ब्यूरो राज्य के सार्वजनिक दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए वचनबद्ध है और यह यकीनी बना रही है कि राज्य में भ्रष्टचार के साथ प्रभावशाली ढंग से निपटा जाए। इस केस के विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गुरप्रीत कौर, परसराम नगर, बठिंडा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता गुरप्रीत कौर ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर बताया कि वह अपने पति की मौत के बाद नौकरी की खोज में गीतांजली, सीएमएम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, बठिंडा से मिली, जिन्होंने उक्त आरोपी सोनू गोयल, जिला मैनेजर को मिलने के लिए कहा, जिसने उसको अर्बन लर्निंग इंटरनशिप प्रोग्राम स्कीम के अंतर्गत नगर निगम बठिंडा में ठेके पर 12,000 रुपए महीना समेकित वेतन पर नियुक्त करवा दिया।
शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि सितंबर माह का वेतन आने के बाद उक्त गीतांजली, सीएमएम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर निगम अबोहर ने फोन कर मुझसे नौकरी जारी रखने के लिए 10,000 रुपये प्रति महीना रिश्वत की मांग कर 3000 रुपये रिश्वत हासिल की है और बाकी रहती रिश्वत संबंधी उक्त सोनू गोयल, जिला मैनेजर, नगर निगम बठिंडा को देने के लिए कहा है। इसके बाद सोनू गोयल ने रिश्वत की रकम न देने के लिए उसको नौकरी से निकालने का डरावा दिया है। Punjab News
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत पाया गया कि उक्त आरोपी गीतांजली ने शिकायतकर्त्ता से 3000 रुपए रिश्वत हासिल की है। आज विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया और सोनू गोयल, जिला मैनेजर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर निगम बठिंडा को बाकी रहती 7000 रुपये रिश्वत की रकम शिकायतकर्त्ता से हासिल करते हुए दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंध में उक्त आरोपियों सोनू गोयल और गीतांजली के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– नारकीय जीवन जीने को मजबूर वरियाम खेड़ा के निवासी