लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को एक मामले में अदालत में चालान पेश करने के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना शहर में तैनात एएसआई कुलविन्दर सिंह के खिलाफ गुरप्रीत सिंह ने शिकायत की थी कि उक्त पुलिसकर्मी ने उनकी भांजी के विरुद्ध दर्ज पुलिस मामले में अदालत में चालान पेश करने के बदले 5,000 रुपए रिश्वत की मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में कुलविंदर सिंह को रिश्वत लेते काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:–हार का सिलसिला रोकने उतरेगा भारत
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।