पंजाब: नशा छुड़ाने के लिए परिवार ने बेटे को जंजीर से बांधा, ड्रग्स खरीदने घर का सामान बेच रहा था

Punjab: To relieve drug addicts the family tied chains with chains and was selling home goods to buy drugs.

नाभा तहसील के एक गांव में परिवार ने बेटे को 10 दिन से जंजीर से बांध रखा है

पिता ने बताया- इलाज करवाने की कोशिश की, पुलिस को बताया, लेकिन कोई हल नहीं निकला

नाभा/पटियाला। पंजाब में एक परिवार अपने 22 साल के बेटे को नशे की वजह से जंजीर से (Punjab: To relieve drug addicts the family tied chains with chains and was selling home goods to buy drugs.) बांधने को मजबूर है। दरअसल, वह ड्रग्स खरीदने के लिए दूसरों के घरों में चोरियां करने लगा था। कई दिनों से घर का सामान भी बेच रहा था। पूरा परिवार परेशान था। थक-हारकर उसे जंजीर से बांधने का फैसला लिया गया। पिछले 10 दिनों से वह घर में कैद है।

नाभा तहसील के तरसेम ने बताया कि वह बेटे संदीप की इस आदत से परेशान हैं। बेटे का कई बार इलाज करवाने की कोशिश की। पुलिस तक को बताया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब उसे जंजीर से बांध कर घर में रखना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मैं और पत्नी काम कर घर का खर्च चलाते हैं। बेटे की लत ने हमारी सारी सेविंग्स खत्म कर दी।

पुलिस बोली- खुद ही देख लो बेटे को

मां मनजीत कौर ने बताया कि बेटे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र ले गए। पुलिस को बताया तो कहा- आप ही देख लो। कोई चारा न मिला तो घर में ही जंजीर से बांध दिया। पिछले 10 दिन से बेटा घर में है। खुशी की बात यह है कि वह खुद नशा छोड़ने के लिए तैयार हो गया है।

संदीप ने बताया- नशा करना आसान है, छोड़ना मुश्किल

पीड़ित संदीप ने बताया कि वह दोस्तों की वजह से पिछले चार साल से नशा कर रहा है। इस वजह से 10वीं की पढ़ाई भी छोड़ दी। उसने कहा उसे नशा खरीदने में मुश्किल नहीं होती। आसानी से मिल जाता है। गांव अमरगढ़ बागड़िया और रोहटी पुल के पास सरेआम चिट्टा बेचा जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।