चेन्नई (एजेंसी)। पांच बार की आईपीएल विजेता और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां शुक्रवार को आईपीएल-14 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ‘करो या मरो’ वाली स्थिति में होगी। पंजाब के लिए इस मुकाबले को जीत कर दो बहुमूल्य अंक हासिल करना बेहद जरुरी है। अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहता है तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना और बढ़ जाएगी। यह मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि मुंबई और पंजाब दोनों अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुंबई अपने स्वभाव के अनुसार जबरदस्त वापसी कर सकती है।
हैदराबाद ने पंजाब को आठ गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से हरा दिया था
यहां मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 137 के स्कोर को डिफेंड करने में उसने जी जान लगा दी थी, लेकिन दिल्ली मैच की पांच गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से यह मुकाबला जीत गई थी, जबकि पंजाब को यहां बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने पंजाब को आठ गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से हरा दिया था। मौजूदा सीजन में पंजाब अभी तक सबसे फिसड्डी टीम रही है जो चार मैचों में तीन हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर अंक तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है जो किसी भी टीम के लिए शर्मनाक स्थिति है।
पंजाब की हार की वजह उसका शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम का फ्लॉप रहना भी है
खासकर तब जब उसके पास एकादश में मिस्टर यूनीवर्स क्रिस गेल और लोकेश राहुल जैसे बिग हिटर्स और मोहम्मद शमी जैसे यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मौजूद हो। पंजाब की हार की वजह उसका शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम का फ्लॉप रहना भी है। पंजाब की गेंदबाजी भी अब उसकी कमजोरी बन गई है, यही वजह है कि पंजाब कुछ मैचों में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मैच नहीं जीत पाई। टीम की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद शमी चार मैचों में महज चार विकेट ही ले पाए हैं।