पटियाला: पंजाब राज्य खेल अंडर-25 का हुआ शानदार आगाज

Games

सांसद परनीत कौर ने झंडा फहराकर की खेलों की शुरूआत | Games

  • खिलाड़ियों के पूरे उत्साह के साथ करवाएं जाएंगे खेल मुकाबले

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब राज्य खेल अंडर -25 (Games) लड़कों का शानदार आगाज आज स्थानीय राजा भालिन्द्र सिंह खेल कॉम्प्लैक्स पोलो ग्राउंड में किया गया। 23 से 25 नवंबर तक होने वाले इन खेलों का उद्घाटन सांसद परनीत कौर ने किया। इस मौके उन्होंने खिलाड़ियों को इन स्टेट खेलों में भाग लेने की बधाई देते कहा कि सरकार की ओर से राज्य में खेलों को उत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं, जिसके अंतर्गत खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना और जिलों में खिलाड़ियों के खेलने के लिए ग्राऊंडों के बुनियादी ढांचे के विकास की तरफ सरकार ने प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए कई सालों से न दिए गए महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड को दोबारा शुरू कर खिलाड़ियों को बनता मान-सम्मान प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि जिला खेल विभाग की ओर से रखी गई स्विमिंग पुल और सिन्थैटिक ट्रैक की मांग को वह उच्च अधिकारियों के साथ विचार कर जल्द पूरी करेंगे। उन्होंने दिसंबर माह में करवाए जा रहे अंतर-राष्ट्रीय कबड्डी कप टूर्नामैंट में पटियाला में हो रहे मैचों में अधिक से अधिक शिरकत कर खिलाड़ियों की हौसला अफजायी करने की अपील करते कहा कि राज्य सरकार की ओर से युवाओं को खेलों प्रति आकर्षित करने के लिए ऐसे खेल समारोहों का सिलसिला जारी रखा जाएगा। इस मौके हनी सेखों, चेयरमैन केके शर्मा, मेयर संजीव शर्मा, अध्यक्ष केके मल्होत्रा, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

खेलों में 22 जिलों के 3500 खिलाड़ी ले रहे भाग | Games

जिला खेल अधिकारी हरप्रीत सिंह हुन्दल ने कहा कि इन पंजाब राज्य खेल अंडर -25 लड़कियों में 22 जिलों के 3500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन खेलों में आर्चरीख्, बॉक्सिंग, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबाल, हैंडबाल, जूडो, जिम्नास्टिक सहित रिधमिक, वॉलीबाल, खो -खो, फैन्सिंग, वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, एथलैटिक्स, हॉकी, स्विमिंग, रोलर स्केटिंग, कुश्ती, और टेबल टैनिस के खेल के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में पांच स्टेट खेल हुई हैं, जिनमें से चार में पटियाला जिला ओवर आॅल चैंपियन रहा है।

बॉस्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी ने समूह खिलाड़ियों को दिलाई शपथ | Games

  • सांसद परनीत कौर ने झंडा फहराकर खेलों की शुरूआत की। इस उपरांत मार्च पास्ट हुआ।
  • जिसमें बूढ़ा दल स्कूल के विद्यार्थियों के बैंड ने भाग लिया।
  • बॉस्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी ने समूह खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
  • जूडो के खिलाड़ी मोन्टी और शिवा कुमार और बॉक्सिंग की खिलाड़ी तनीशबीर कौर और
    जिम्नास्टिक के आरएन शर्मा ने मशाल जगाने की रस्म अदा की।
  • इसी तरह सभी जिलों की मार्च पास्ट का नेतृत्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शमशेर सिंह ने किया।
  • इस मौके उतर क्षेत्रीय संस्कृति केंद्र की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।