खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन दिखाते कुल 53 मैडल किए हासिल
नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ने चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय खेडां वतन पंजाब दियां सीजन-3 में शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली राईडरों ने 26 गोल्ड, 18 सिल्वर व कांस्य सहित उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन करते कुल 53 मैडल जीते। इसके अलावा पंजाब पब्लिक स्कूल के राईडरों ने इन खेलों में 2,57,550 की नगद इनामी राशि भी हासिल की। Patiala News
स्कूल प्रिंसीपल डॉ. डी.सी. शर्मा ने राईडिंग टीम के समर्पण व खेलों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों ने जिस प्रकार शिक्षा व खेलों में अपनी योग्यताओं में निखार लाया है, उसकी सराहना करना शब्दों से परे है। उन्होंने स्कूल के स्टाफ व प्रबंधकीय टीम के साथ खिलाड़ियों की प्रशंसा करते स्कूल की उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया। उन्होंने घुड़सवारी में स्कूल की उत्तमता की विरासत को और मजबूत करते हुए भविष्य के मुकाबलों में इस विजेता सिलसिले को जारी रखने के लिए भी उत्साहित किया। उन्होंने पूरी राईडिंग टीम को इस शानदार कार्यप्रणाली के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस असाधारण उपलब्धि ने स्कूल रईडरों की प्रतिभा को निखारते हुए उनके आत्म विश्वास में विस्तार किया है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– नोटिसों के बावजूद हो रहे निर्माण पर चला गलाडा का पीला पंजा