Punjab Police: चंडीगढ़। रंगों के त्यौहार होली (Holi 2025) से पूर्व पंजाब पुलिस ने महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर गत दिवस 262 बस स्टैंडों पर घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान पंजाब के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया। Punjab News
राज्य स्तरीय इस अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के अधिकारियों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने खोजी कुत्तों की मदद से बस स्टैंड पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। साथ ही टीमों ने सत्यापन के लिए संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा। उन्होंने कहा कि हमने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस अभियान के दौरान हर व्यक्ति से दोस्ताना और विनम्र तरीके से पेश आएं। Happy Holi 2025
राज्य के लगभग 262 बस स्टैंडों पर चलाए गए अभियान
विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य भर में 121 राजपत्रित रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 400 पुलिस पार्टियों को तैनात किया गया था, ताकि राज्य के विभिन्न बस स्टैंडों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा सके और लोगों को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 262 बस स्टैंडों पर चलाए गए अभियान के दौरान लगभग 3,868 लोगों की जांच की गई, जबकि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 175 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने अभियान के दौरान दो आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बस स्टैंडों और उसके आसपास खड़े वाहनों की भी जांच की है। उन्होंने कहा कि टीमों ने 208 वाहनों का चालान किया और 14 वाहनों को जब्त किया है। विशेष डीजीपी शुक्ला ने दोहराया कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। Punjab News
Indore Clash: इधर भारतीय टीम जीती, उधर हिंसा शुरू! आगजनी और पथराव में कई लोग जख्मी