Punjab Police: पंजाब पुलिस के पाईप बैंड ने बिखेरे देशभक्ति के रंग, देशभक्ति की धुनों ने किया मंत्रमुग्ध

Patiala News
Patiala News: पंजाब पुलिस का बैंड जोशिले धुनों की प्रस्तुति देते हुए।

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: पटियाला में तीसरे मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टीवल दौरान पंजाब पुलिस के पाईप बैंड द्वारा बजाई गई देशभक्ति की धुनों ने पटियाला की फिजा में देशभक्ति का रंग बिखेरा व हर आयु वर्ग में जोशीली धुनों ने नया जोश पैदा किया। खालसा कॉलेज के मैदान में एक तरफ खड़े जंगी साजो सामान व सामने बज रही देशभक्ति की धुनों ने सभी स्रोताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया। पंजाब पुलिस के फस्ट आईआरबी बैंड के बैंड मास्टर इंस्पैक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने ‘देसो का सरताज भारत’ ‘वैली आॅफ द् ग्रीन’, ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तां हमारा’ आदि धुनों से स्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। Patiala News

डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने पंजाब पुलिस के फस्ट आईआरबी बैंड द्वारा दी गई प्रस्तूति की सराहना करते कहा कि मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टीवल में शामिल भले ही हर प्रस्तूति महत्वपूर्ण रही है, लेकिन बैंड ने फैस्टीवल में शामिल हुए दर्शकों में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा भरा है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रस्तुतियां बच्चों व युवाओं में देशभक्ति की भावना व अनुशासन पैदा करती हैं। इस मौके मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टीवल एसो. के चेयरमैन लैफ. जन. टीएस शेरग्ल्लि, लैफ.जन (रिटा.) चेतिन्दर सिंह, एसएसपी डॉ. नानक सिंह, एसपी सरफराज आलम, फैस्टीवल के नोडल अधिकारी एडीसी (शहरी विकास) नवरीत कौर सेखों, एडीसी जय इशा सिंगल, नगर निगम के संयुक्त कमिशनर बबनदीप सिंह वालिया व सहायक कमिशनर रिचा गोयल मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– America Deport Indian News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए दो युवकों को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here