नशा तस्कर या कारोबार छोड़ दें या फिर क्षेत्र

Nabha News
Nabha News: नशा तस्कर या कारोबार छोड़ दें या फिर क्षेत्र

पंजाब पुलिस ने नाभा में चलाया तलाशी अभियान, डीएसपी ने दी चेतावनी

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ शुरू की गई मुुहिम अधीन पटियाला व नाभा की पुलिस ने सांझे तौर पर स्थानीय रोहटी पुल के पास विशेष तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान का नेतृत्व पटियाला की एसपी हैड क्वाटर हरवंत कौर व डीएसपी नाभा मनदीप कौर ने किया, जिनके नेतृत्व में सैंकड़ों पुलिस कर्मियों व महिला पुलिस कर्मियों ने स्थानीय रोहटी पुल के पास स्थित नशा तस्करों के घरों में सर्च अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र नशे के एक बड़े के रूप में जाना जाता है, जिस पर पंजाब पुलिस द्वारा की गई सख्ती की आमजन ने भी प्रशंसा की। Patiala News

हरवंत कौर ने बताया कि नशा बेचने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल ड्रेस में नशा बिकने वाले क्षेत्रों के आसपास विशेष नाकाबन्दी कर हर उस व्यक्ति को चैक किया जा रहा है, जिस पर नशा खरीदने या बेचने का कोई शक पैदा होता हो। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर पुलिस गांवों में जाकर जागरूकता कैंप लगा रही ताकि युवा पीढ़ी को नशों से बचाया जा सके। वहीं डीएसपी मनदीप कौर ने सख्त लहजे में कहा कि नशा तस्कर या तो नशे का काम छोड़ दें या फिर क्षेत्र। डीएसपी नाभा मनदीप कौर ने बताया कि नशा बेचने वाले काफी घरों को जांचा जा चुका है व भविष्य में इन पर पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार बुलडोजर चलता नजर आ सकता है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’: जिला मानसा में पुलिस चली, गली-गली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here