पंजाब पुलिस ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिले के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की
जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Jalalabad News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत आज पंजाब पुलिस ने संपर्क प्रोग्राम के तहत जलालाबाद के गांव गुमानी वाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की, जिसमें फिरोजपुर रेंज के डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा आईपीएस मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। Fazilka News
इस अवसर पर बोलते हुए डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि इस जनसभा को आयोजित करने का उद्देश्य इस अभियान में जनता की राय सुनना तथा लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस अभियान को और तेज करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के बारे में जानकारी दे सकता है। यह नंबर है 9779100200। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सूचना मिलने के बाद उसकी पुष्टि करने तथा आवश्यक साक्ष्य जुटाने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा तथा हर कीमत पर कार्रवाई की जाएगी।
श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग पूरे समाज का अभियान है और इसमें पूरे समाज का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक बुराई को पूरे समाज के एकजुट होकर काम करने से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोग एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो पुलिस 10 कदम आगे बढ़ाएगी।
डीआईजी ने कहा कि हर गांव में ग्राम सुरक्षा समिति बनाई गई है तथा इन समितियों को और मजबूत किया जाएगा ताकि गांवों में नशा तस्करों पर पूरी निगरानी रखी जा सके। इस अवसर पर उन्होंने गणमान्यों से कहा कि हमें अपने बच्चों की काउंसलिंग भी करते रहना चाहिए तथा उनके साथ मधुर संबंध बनाए रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में सदैव जागरूक करते रहना चाहिए। Fazilka News
इस अवसर पर एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला पुलिस सख्त कदम उठा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न अभियान जैसे कासको{CASO} ऑपरेशन या सील {SEAL }ऑपरेशन आदि चलाकर भी कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने पंजाब पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि वे पंजाब पुलिस की इस मुहिम का पूरा समर्थन करेंगे और शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करेंगे। इस अवसर पर मार्केट कमेटी जलालाबाद के चेयरमैन देवराज शर्मा, बार एसोसिएशन फाजिल्का के प्रधान सुतंतर जोत सिंह, अबोहर से प्रधान एडवोकेट प्रकाश सिंह बराड़, जलालाबाद से प्रधान एडवोकेट अशोक कंबोज, सोनू धमीजा, सुखविंदर कंबोज, आदि ने भी संबोधित किया और पंजाब पुलिस के प्रयासों में सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में विभिन्न यूनियनों, सामाजिक संगठनों, सरपंचों एवं अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिस में काका सिडाना बाब्बू डोडा अशोक छाबड़ा अशोक दाहुजा मनप्रीत सधु मोदी थे। Fazilka News
इस अवसर पर एसपी प्रदीप सिंह संधू, डीएसपी बलकार सिंह व जतिंदर सिंह मौजूद थे। इसके बाद डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा ने पुलिस स्टेशन सिटी जलालाबाद का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें:– दुकान से 1.40 लाख चुराने के मामले में दो युवक गिरफ्तार