Punjab: जालंधर में हाई प्रोफाइल डकैती मामले पर पंजाब पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

Punjab
Punjab: जालंधर में हाई प्रोफाइल डकैती मामले पर पंजाब पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 13.5 लाख रुपये और 28,500 थाई बाहट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके शहर के हाई प्रोफाइल डकैती मामले को सुलझाया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने सोमवार को बताया कि पांच फरवरी को मनोज जैन, पुत्र पूरन चंद जैन, निवासी मोता नगर, जालंधर के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अपनी शिकायत में मनोज जैन ने कहा था कि वह वेस्टर्न यूनियन और मनीग्राम के साथ कारोबार करते हैं। Punjab

उन्होंने कहा कि पांच फरवरी, 2025 को शाम करीब छह बजे वह अपने एक्टिवा स्कूटर पर घर जा रहे थे जब ग्रीन पार्क इलाके के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें चाकू और रॉड से बुरी तरह मारा जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर 13.6 लाख रुपये नकद, 28,500 थाई बाहट विदेशी मुद्रा और आईफोन 14 प्रो मैक्स लूट लिए। Punjab

पुलिस आयुक्त ने कहा कि लुटेरों की पहचान गुरबहार सिंह पुत्र दलविंदर सिंह, गांव कोट कल्लन जालंधर, हरप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह, गांव बेसीसरपुर, जालंधर और हरश वर्मा पुत्र सुरिंदर निवासी कंग साहिबू, जालंधर के रूप में की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लूटे गए रुपये बरामद कर लिए हैं। 13.5 लाख नकद, 28,500 थाई बाहट, हमले में इस्तेमाल किया गया क्लीवर और रॉड तथा लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। Punjab

यह भी पढ़ें:– Haryana Ring Road: हरियाणा के इन गांवों से होकर निकलेगा रिंग रोड, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here