लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) आज मानवता धाम हैबोवाल, लुधियाना में पंजाब पुलिस सांझ केंद्र के कर्मचारियों ने जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा और ए.डी.सी.पी. हैडक्वार्टर हरकमल कौर पी.पी.एस. के नेतृत्व में जिदगी लाइव फाउंडेशन के सहयोग से जरुरतमंद थैलेसीमिया मरीजों को मरीज नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई। इस मौके पर जिला साँझ केंद्र के प्रभारी अश्विनी कुमार ने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों की सेवा में हमेशा हाजिर रहती है। आज के आयोजन में 35 जरुरतमंद थैलेसीमिया मरीजों को नि:शुल्क दवा प्रदान की गई। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस सांझ केंद्र पहले से ही चिकित्सा शिविर, नशा विरोधी जागरुकता शिविर भी चला रहा है। जिंदगी लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि जिंदगी लाइव पिछले बारह सालों से थैलेसीमिया मरीजों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है।
यह भी पढ़े:- सिद्धू मूसेवाला मर्डर आरोपी दीपक मुंडी के परिजन आए मीडिया के सामने, बोले
उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एक जन्मजात बीमारी है जिसमें मरीज का शरीर अपने आप खून नहीं बना पाता है। उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट, जो कि बहुत ही महंगा ईलाज है के अभाव में जीवन भर खून चढ़ाना पड़ता है और दवाई खानी पड़ती है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा और पंजाब पुलिस साँझ केंद्र द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए शहरवासियों को अपील की है कि वह भी इन जरुरतमंद मरीजों की मदद के लिए आगे आएं। इस मौके पर पुलिस सांझ केंद्र के जोन प्रभारी एसआई हरदयाल सिंह, एएसआई राकेश कुमार, सुखविंदर सिंह व हरप्रीत सिंह मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।