Big Action by Punjab STF: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने नशीली दवाईयों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। STF Punjab
70.42 लाख नशीली गोलियां, 725 किग्रा. ट्रामाडोल पाउडर पकड़ा
यह गिरोह उत्तर भारत के पांच राज्यों में नशीली दवाईयों का कारोबार व नेटवर्क चला रहा था। हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक फार्मा फैक्टरी से इन नशीली दवाईयों की खेप पांच राज्यों में पहुंचाई जाती थी। इसमें फार्मा फैक्टरी के कर्मचारियों की भी भूमिका भी सामने आई है। गिरोह के पास से पुलिस ने 70.42 लाख नशीली दवाईयों की गोलियां, 725 किलोग्राम ट्रामाडोल पाउडर और 2.37 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। STF Punjab
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दो नशा तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एसपी एसटीएफ विशालजीत सिंह और डीएसपी एसटीएफ वविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इस रैकेट के मुख्य सरगना ऐलेक्स पालीवाल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेस करके गिरफ्तार किया। मुख्य सरगना एलेक्स पालीवाल से पुलिस ने 9.04 लाख नशीली गोलियां व कैप्सूल और 1.37 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। एसटीएफ ने जब आरोपी ऐलेक्स पालीवाल से पूछताछ की तो उसने हिमाचल प्रदेश के बद्दी की फार्मा फैक्टरी के बारे में बताया, जहां से यह नशीली दवाईयों की खेप उठाई जाती थी। एसटीएफ ने बायोजैनेटिक ड्रग प्राईवेट लिमिटेड की जांच की और रिकॉर्ड जब्त किए।
दो आरोपियों से पूछताछ दौरान उठा खेल से पर्दा | STF Punjab
डीजीपी ने बताया कि अमृतसर बॉर्डर रेंज के एसटीएफ ने बीते फरवरी माह में दो आरोपियों को 4.24 लाख नशीली दवाइयों की गोलियों सहित एक लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ दबोचा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव कोट मुहम्मद खान के सुखविंदर सिंह उर्फ धामी और अमृतसर के गोविंद नगर के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्स के रूप में हुई थी। जब एसटीएफ ने दोनों आरोपियों से इन नशीली दवाईयों की खेप के बारे में पूछताछ और जांच की तो इसका लिंक हिमाचल प्रदेश के बद्दी से जुड़ी एक फैक्टरी के साथ पाया गया। एसटीएफ ने मिले सबूतों के आधार पर पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में जब इस गिरोह के बाकी सरगनाओं का पता लगाया तो कुल 7 आरोपियों को दबोचा गया।
Afghanistan Floods: विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों लोगों की जिंदगी उजड़ी!