Punjab News: अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और रविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके पास से ग्लॉक पिस्तौल समेत चार हथियार, पांच मैगजीन और 14 राउंड बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह अमेरिका के अपराधी बलविंदर उर्फ डोनी बाल और प्रभदीप उर्फ प्रभ दासूवाल और पुर्तगाल के अपराधी मनप्रीत उर्फ मन्नू घनशमपुरिया के निर्देश पर काम कर रहा था। ये अपराध गिरोह जग्गू भगवानपुरिया संगठित अपराध गिरोह के प्रतिद्वंद्वी हैं। डीजीपी यादव ने बताया कि पुलिस थाना एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों द्वारा की गई पिछली तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।