पुलिस प्रशासन हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार : डीएसपी

Punjab Police

पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। जिले के एसएसपी के आदेशों पर आज अबोहर पुलिस ने एसपी स. मनजीत सिंह व डीएसपी राहुल भारद्वाज व बल्लूआना ग्रामीण क्षेत्र डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी राहुल भारद्वाज व संदीप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंद्रशेखर, बलेदव सिंह, रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह तथा यातायात प्रभारी मोहन दास, सब इंस्पेक्टर रमन कुमार के अलावा भारी पुलिस बल तैनात था।

सिटी 1 से शुरू हुए इस फ्लैग मार्च की शुरूआत में एनसीसी के वॉलंटियरों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा कर उनका हौंसला बढाने के साथ साथ उनके प्रति कृत्यज्ञता व्यक्त की गई और सभी ने इनके द्वारा आपात समय में निभाई जा रही ड्यूटी पर गर्व महसूस किया, जिनकी बदौलत हम अपने घरों में सेफ है। यह फ्लैग मार्च सीडफार्म, ढाणी कडाका सिंह, बल्लूआना क्षेत्र के गांवों से होते हुए वापिस अबोहर पहुंचा।

लोग पुलिस को सख्ती बरतने पर मजबूर न करे

एसपी मनजीत सिंह ने कहा कि देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 1 मई तक कर्फ्यू को और बढ़ा दिया है, इसलिए शहरवासी पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दें ताकि अपने फाजिल्का जिले को कोरोना मुक्त रखा जा सके। इस मौके पर डीएसपी राहुल भारद्वाज ने लोगों को कर्फ्यू नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है और लोग भी अपने घरों में रहकर पुलिस का सहयोग करें तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। डीएसपी राहुल ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए आर्जी जेल बनाई गई है इसलिए लोग पुलिस को सख्ती बरतने पर मजबूर न करें।

डीएसपी संदीप सिंह ने कहा कि बल्लूआना हल्के के अंतर्गत आते थानें व चौकियों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी को कर्फ्यू नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जा रही। ऐसा करने वालों पर आए दिन पर्चे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेंहू सीजन के दौरान भी कर्फ्यू नियमों का पूरा पालन करवाया जाएगा और इस बात का भी खास ध्यान रखा जाएगा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।