Punjab Panchayat Election: लौंगो माजरी से सर्वसम्मति से चुनी गई पढ़ी-लिखी ‘सरपंच’

Punjab Panchayat Election
Punjab Panchayat Election: लौंगो माजरी से सर्वसम्मति से चुनी गई पढ़ी-लिखी ‘सरपंच’

Punjab Panchayat Election 2024: फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। जब से पंचायती चुनावों का ऐलान हुआ है तब से ही गांवों में पंचायतें चुनने के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। पंच-सरपंच के चाह्वान अपना जोड़-घटाव करने में लगे हैं। ऐसे में गांव लौंगो माजरी वासियोंं ने सर्वसम्मति से गांव की नई पंचायत चुन ली है। ऐसा काम कर जहां उन्होंने एक नई मिसाल कायम की है, वहीं पंजाब सरकार द्वारा मिलने वाली ग्रांट के हकदार भी बने हैं।

सरकार से नई पंचायत को मिलेगी 5 लाख रूपये की ग्रांट: विधायक

वहीं विधायक लखबीर सिंह राय विशेष तौर पर गांव में पहुंचे व उन्होंने सर्वसम्मति से चुनी पंचायत को जहां बधाई दी, वहीं उनको सम्मानित भी किया। विधायक ने कहा कि गांव लौंगो माजरी वासियों ने सर्वसम्मति से पंचायत चुनकर गुटबाजी को खत्म किया है। पंजाब सरकार द्वारा मिलने वाली 5 लाख रूपये की ग्रांट भी इनको दी जाएगी। वहीं इस सर्वसम्मति से विकास कार्यों को भी समर्थन मिलेगा।

उन्होंने अन्य गांवों के लोगों से भी अपील करते कहा कि गांवों में गुटबाजी को खत्म करने के लिए सर्वसम्मति से पंचायतें चुनें। दलविन्दर सिंह ने जानकारी देते बताया कि पढ़ी-लिखी मनप्रीत कौर को सरपंच चुना गया है, जबकि रानी, खुशविन्दर सिंह, परविन्दर कौर, मनदीप सिंह, तरसेम सिंह को पंच चुना गया है। इस मौके बहादर सिंह, मनजीत सिंह, रघवीर सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

गांव कनसूहा खुर्द को आजादी के बाद पहली बार मिली सर्वसम्मति वाली पंचायत

सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा
नाभा। पंचायती चुनावों से पहले ही गांवों में सर्वसम्मनित से चुनी जा रही पंचायतों के क्रम में हलका नाभा के गांव कनसूहा खुर्द ने आजादी के बाद अब ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कायम करते गांव में पहली बार सर्वसम्मति से गांव की पंचायत चुनी है। दिलचस्प है कि जहां गांव कनसूहा खुर्द को कद में सबसे अधिक लम्बा व पढ़ा-लिखा सरपंच मिला है, वहीं बाकी पंचायत मैंबर भी बहुत अधिक पढ़े-लिखे हैं।

Haryana News: भाजपा ने दो पूर्व मंत्रियों सहित 8 नेताओं को पार्टी से निकाला

गांववासियों के चेहरों पर गांव की उपरोक्त शानदार उपलब्धि की खुशी तब साफ तौर पर झलकती नजर आई, जब सर्वसम्मति से चुनी पंचायत की खुशी में गांव वासियों ने न सिर्फ लड्डू बांटकर एक-दूसरे का मुंंह मीठा करवाया, बल्कि ढोल की ताल पर गांव के युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग महिलाओं ने भी नाच गाकर खुशी मनाई। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा उनकी जिन्दगी में पहली बार हुआ है कि गांव की पंचायत बिना किसी चुनाव या राजनीति के बनी हो। उन्होंने खुशी जताई कि सर्वसम्मति से बनी पंचायत गांव को विकास के राह पर चलाने में सहायक होगी।

चुनी गई पंचायत के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते ग्रामीणों ने कहा कि यह टीम पहले भी आगे रहकर गांव के सारे काम काज देखती थी, जिसे आज संवैधानिक तौर पर शक्ति बनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई है। इस मौके गांव के नए चुने सरपंच सतनाम सिंह ने बुलन्द हौंसले के साथ कहा कि ्रग्रामीणों ने सर्वसम्मति बनाकर जिस प्रकार उनको महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाकर गांव को विकासशील गांवों की श्रेणी में शामिल करवाने के लिए प्रभावशाली प्रयास जरूर करेंगे। Punjab Panchayat Election

PM Kisan Yojana:: ”किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी”