चंडीगढ़। पंजाब में पर्ल कंपनी (Pearl Company) (पर्ल घोटाला) का मामला काफी समय से चर्चा में है और अब मुख्यमंत्री भगवंत मान (BHAGWANT MANN) ने कहा है कि पंजाब सरकार ने पंजाब में चिटफंड कंपनी पर्ल की सभी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, ”सरकार ने पंजाब में चिटफंड कंपनी ”पर्ल” की सभी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वे जल्द ही नीलामी के माध्यम से लोगों को उनका पैसा लौटाएंगे। Punjab News
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मान ने चुनाव से पहले लोगों से वादा किया था कि लोगों का पैसा लूटने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पर्ल और क्राउन जैसी कंपनियों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और आम लोगों का एक-एक पैसा उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
चिट फंड कंपनी “परल” की पंजाब में मौजूद सभी Property’s को सरकार ने अपने क़ब्ज़े में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.. जल्दी ही क़ानूनी कार्रवाई पूरी करके निलामी करके लोगों को उनके पैसे वापस करने का सिलसिला शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 29, 2023
क्या है पूरा मामला | Punjab News
कुछ साल पहले पंजाब में पर्ल कंपनी द्वारा लोगों के करोड़ों रुपए चुराकर भाग जाने का मामला सामने आया था, जिसे पर्ल स्कैम के नाम से भी जाना जाता है। इसमें मध्यम वर्ग के लोगों के करोड़ों रुपये डूब गये। इस घोटाले के सामने आने के बाद कंपनी के मालिक निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जो अभी भी जेल में है लेकिन अभी तक लोगों का पैसा नहीं लौटाया है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पर्ल कंपनी ने पंजाब में दस साल में सबसे ज्यादा लोगों को संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला और बठिंडा में लूटा है।
Punjab Weather Report: पंजाब पहुंचते ही धीमा पड़ा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट