चुनावी ड्यूटी में व्यस्त कर्मचारी फार्म 12 व 12-ए से करेंगे मतदान
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव के लिए मुस्तैद ज्यादातर कर्मचारियों ने अपने मतदान संबंधी दो सप्ताह (punjab lok sabha election 2019) पूर्व ही प्रक्रिया पूरी कर ली है। चुनाव कमीशन की ओर से जारी किए फार्म 12 और 12-ए को मुकम्मल तौर पर भरने के बाद अपने सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) को दूसरी रिहर्सल (5 मई, 2019) में सौंप दिए थे।
ये फार्म रिटर्निंग अधिकारियों ने जिला चुनाव अधिकारी शिव दुलार सिंह ढिल्लों के कार्यालय भेज दिए हैं। चुनावी ड्यूटी (punjab lok sabha election 2019) पर मुस्तैद कर्मचारियों को मतदान का मौका मिले, इसके लिए चुनाव कमीशन ने इसकी व्यवस्था की है। मगर इन कर्मियों की वोट गिनती वाले दिन सुबह 8 बजे तक संबंधित एआरओ तक पहुंचनी चाहिए। अगर यह वोट वाला लिफाफा गिनती वाले दिन सुबह 8 बजे के बाद पहुंचता है, तो इसे गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा।
अभी भी कई कर्मचारियों ने यह फार्म जमा नहीं करवाए हैं। उनसे कहा गया है कि वे 12 मई 2019 को होने वाली तीसरी रिहर्सल के दौरान अपने फार्म जमा करवा दें ताकि चुनावी ड्यूटी के रहते हुए वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
विकास हीरा, एआरओ पश्चिम-कम-एसडीएम अमृतसर-1
चुनावी ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी को ड्यूटी के साथ-साथ वोट डालने का मौका दिया गया है। फैसिलिटेशन केंद्रों में इसकी सुविधा रहेगी। जहां से विधानसभा सेगमेंट वाइज वोटों को अलग-अलग करके उनके हलकों के एआरओज के पास गिनती के लिए भेजा जाएगा।
डा. हिमांशु अग्रवाल, अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी, अमृतसर।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।