बढ़ी दिक्कतें, 25 को हो सकती है बारिश
बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। दिसम्बर का आधा महीना ठंड के बिना बीत जाने के बाद सोमवार और मंगलवार की सुबह पड़ी घनी धुंध के कारण पारा एकदम उतरने के कारण आखिरकार ठंड का जोरदार असर देखने को मिला ओर लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इसके साथ ही विजीबिल्टी भी बेहद कम हो गई और घनी धुंध के कारण 20 मीटर की दूरी से भी देखना मुश्किल हो गया और लोगों को सुबह-सुबह वाहन चलाने के लिए हैडलाईनों का सहारा लेना पड़ा और वाहनों की सड़क पर धीरे-धीरे रेंगते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें:– मकान तोड़ने के विरोध में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, फूंका पुतला
प्रदेश में मंगलवार को भी कोहरे की घनी चादर ने कई स्थानों पर दृश्यता कम कर दी। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी सामान्य सीमा से नीचे रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बठिंडा पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर में भी रात में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 6.5 डिग्री, फरीदकोट में 6 डिग्री और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में 25 दिसंबर को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर जबरदस्त बर्फबारी और तराई क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है। वहीं मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण रेडीमेड कपड़ों, शो-रुम, मिठाईयों और कपड़ों के कारोबार में तेजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर मजदूर वर्ग के निराशा हाथ लगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।