पंजाब: इमरान ने करतारपुर आने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं को दी दो छूट

Punjab

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरीडोर से पाकिस्तान आने वाले भारतीय सिक्ख श्रद्धालुओं के लिए दो बड़ी रियायतें देने की घोषणा करते हुए कहा कि अब उन्हें वैद्य पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे किसी भी वैद्य पहचान पत्र की मदद से यहां आ सकते हैं।

खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर दूसरी छूट का ऐलान करते हुए कहा,‘भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले पंजीकरण नहीं कराना होगा। उद्घाटन के दिन और गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। खान करतारपुर कॉरीडोर का नौ नवंबर को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी दिन भारतीय सीमा में इस कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी पंजाब के गुरुदासपुर में डेरा बाबा नामक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी करेंगे शिरकत

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब विधानसभा के छह नवंबर को आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे। इस सत्र में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति वैंकया नायडु ने भी सहमति जता दी है। इसके अलावा कई गणमान्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।