‘पंजाब से राजस्थान में आ रहा कैमिकल युक्त पानी’
- भाजपा नेता ने लोकसभा में कहा-दूषित पानी से राजस्थान में स्थिति बेहद खराब
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब और हरियाणा का औद्योगिक कचरा इंदिरा गांधी नहर में डालने का मामला बुधवार को लोकसभा में उठाया गया। इस नहर से प्रदूषित पानी राजस्थान में नहीं पहुंचे इसके लिए केंद्र सरकार से राज्य सरकारों को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के निहाल चंद चौहान ने लोकसभा में नियम 377 के तहत यह मामला उठाया और कहा कि पंजाब के औद्यौगिक क्षेत्र से प्रदूषित पानी इंदिरा गांधी नहर के जरिए राजस्थान पहुंच रहा है।
पंजाब हरियाणा के उद्योगों का पानी इस नहर में डाला जा रहा है इससे राजस्थान में स्थिति बेहद खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को इस नहर को दूषित नहीं होने देने के लिए राशि आवंटित की है लेकिन कोई पंजाब सरकार की तरफ से इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पंजाब से राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी मिले इसलिए इस पानी के बंटवारे के लिए जो समिति बनाई गई है उसमें राजस्थान का भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।