पंजाब ने एक भी बून्द पानी नहीं होने की बात दोहराई तो हरियाणा बोला पानी लेकर रहेंगे
-
सुप्रीम कोर्ट के फैसले व समझौते को लेकर हरियाणा ने रखा पक्ष
-
पंजाब ने फिर से ट्रिब्यूनल बनाने की मांग रखी
-
जल्द दोबारा होगी मीटिंग, 10 से 15 दिन लग सकते है : शेखावत
अश्वनी चावला चंडीगढ़। एसवाईएल नहर के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब एक बार फिर से अपने स्टैंड पर डट गए हैं। हरियाणा व पंजाब इस पानी की जंग को लेकर एक बार फिर से ने सिर्फ आमने-सामने हुए बल्कि पानी पर जमकर गर्मा-गर्मी भी हुई। हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर एसवाईएल इस समझौते को अपना मुख्य आधार बनाया तो पंजाब ने मौजूदा समय में पानी कम होने का तर्क दिया जिसको लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों मुख्यमंत्रियों की बात सुनने के पश्चात एक बार फिर से मीटिंग रखने की बात कह दी है क्योंकि मंगलवार की मीटिंग में तो सिर्फ दोनों पक्षों की तरफ से अपना-अपना तर्क ही रखा गया है जबकि इसके पश्चात यह तय होगा कि पानी मिलेगा या नहीं मिलेगा अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा अगर नहीं मिलेगा तो सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से क्या तर्क रखा जाएगा इसके लिए अभी पंजाब में हरियाणा को अगली मीटिंग तक इंतजार करना होगा।
मीटिंग काफी अच्छे ढंग से हुई : शोखावत
जानकारी अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार एसवाईएल लिंक नहर को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एक मीटिंग की गई है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में सारे कागजात लेकर केंद्रीय मंत्री के दफ्तर पहुंच गए। दोपहर पश्चात 3 बजे मीटिंग की शुरूआत होने के बाद लगभग 40 मिनट तक यह मीटिंग चली जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से अपना पूरा पक्ष रखा गया तो पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को लेकर कई तरह के तर्क दिए हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों की तरफ से किए जा रहे तर्क वितर्क को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से एक बार फिर से मीटिंग करने की बात कहते हुए मीटिंग को समाप्त कर दिया गया। मीटिंग के पश्चात केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज की मीटिंग काफी अच्छे ढंग से हुई है और दोनों मुख्यमंत्रियों की तरफ से बात भी आज गई है इस मामले में अगली मीटिंग 10-15 दिनों में की जाएगी उसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट में मीटिंग की जानकारी दी जाएगी।
सहमति बने या न बने सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे बात : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मीटिंग काफी अच्छे ढंग से हुई है और खुले मन से बात भी कही गई है। इस मामले में सहमति बने या ना बने सारा कुछ सुप्रीम कोर्ट में ही रखा जाएगा और उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही निपटते हुए हरियाणा को उसके हक का पानी मिल जाएगा।
चंडीगढ़ में मिलेंगे मनोहर लाल खट्टर से अमरिन्दर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि मीटिंग काफी अच्छे ढंग से हुई है और वह जल्द ही चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलते हुए बातचीत करेंगे उसके पश्चात एक बार फिर से दिल्ली में मीटिंग की जाएगी। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है और पहले ही यहां पर हालात काफी खराब है ऐसे में पानी दिए जाने के पश्चात हालात और बिगड़ सकते हैं इसलिए मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए दोबारा पानी पर समीक्षा करवाई जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।