पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Inspects-District-Jail

महिला वार्ड में सैनिटरी नैपकिन वैडिंग मशीन का किया किया उद्घाटन (District Jail Inspection)

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायधीश निर्मलजीत कौर ने शनिवार को जिला कारागार के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और महिला व पुरूष कैदियों व हवालातियों की समस्याएं भी सुनी व संबंधित अधिकारियों को निपटान के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (Inspects-District-Jail) उन्होंने निरीक्षण के दौरान इस परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के साथ-साथ विभिन्न वार्डों में जाकर कैदियों व हवालातियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने महिला वार्ड में सैनिटरी नैपकिन वैडिंग मशीन का किया उद्घाटन किया।

न्यायधीश निर्मलजीत कौर ने जेल में बने खाने को खाकर चैक किया

उन्होंने बंदियों से खाने के बारे में पूछा की खाना ठीक मिलता है। उन्होंने जेल परिसर में लीची का पौधा भी लगाया। उनके साथ जिला सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश अरविन्द कुमार, न्याय दण्ड अधिकारी दानिश गुप्ता, जेल अधीक्षक रतन सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व बिलासपुर न्यायिक परिसर व नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायधीश निर्मलजीत कौर कहा कि हर महीने जिला कारागार में कैदियों एवं हवालातियों के मामलों व समस्याओं को निपटाने की कोशिश जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा की जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।