चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड फट गया। हादसे में अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा में बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनस्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास सोमवार सुबह ग्रेनेड फट गया।
ग्रेनेड विस्फोट की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश में इलाके में तलाशी आॅपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर मोटर साइकिल से आए हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फटने के बाद तेज धमाका सुनाई दिया। हालांकि ग्रेनेड जहां पर फटा था, वहां से गेट पर ड्यूटी कर रहे जवान काफी दूर थे। विस्फोट में किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। मामले की जांच जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।