मान ने कहा कि खर्चा समय के मंत्री से वसूला जाएगा
चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) मुख्तार अंसारी का मामला इस समय पंजाब की राजनीति में चर्चा में है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर खर्च किए गए 55 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने का फैसला किया है, जिस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह लागत का भुगतान सरकार को करना होगा।
यह भी पढ़ें:– फरीदाबाद में सब्जी और कपड़े की दुकानें जलकर राख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लगाए आरोप
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर खर्च किए गए 55 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने का फैसला किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार के नेताओं की अंसारी से मित्रता थी, लेकिन वे आम आदमी के टैक्स का पैसा अंसारी पर खर्च नहीं करेंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘यूपी का अपराधी वीआईपी सुविधाओं वाली रोपड़ जेल में बंद था।
48 बार वारंट जारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हुए। (Punjab Govt) महंगे वकील लगे थे, जिनका खर्चा 55 लाख आया। उन्होंने कहा कि लोगों के टैक्स से होने वाले खर्च की फाइल पलट दी गई है। जिन मंत्रियों के आदेश पर यह फैसला लिया गया है, उनसे खर्च वसूलने पर विचार किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।