चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस (Punjab Government) ने वीवीआईपी को खतरा संबंधी मामले की समीक्षा के बाद पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों सहित 184 लोगों की सुरक्षा में कटौती कर दी है। पुलिस ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बेटे, पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने का फैसला लिया। अब सुरक्षा केवल उनको ही मुहैया करायी जायेगी जिन्हें असल में खतरा है। अब वीवीआईपी की सुरक्षा में उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार ही सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और एसएसपी, एडीजीपी एसपीयू, एसओजी, सीडीओ और सिक्योरिटी विंग को भेजे पत्र में कहा गया है कि माननीयों की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया है।
ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत: तीन महीने तक बिना पैनल्टी जमा करवा सकेंगे टैक्स
पंजाब (Punjab Government) की आप सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को टैक्स जमा करने में बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोरोना के कारण कुछ ट्रांसपोर्टर टैक्स जमा नहीं कर सके थे। अब वह अगले तीन महीने तक बिना पेनल्टी और एरियर के टैक्स जमा कर सकते हैं।
मान ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, हम हर जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े हैं। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने उनकी समस्या दूर करने का वादा किया था। उन्होंने लुधियाना में ऑटो ड्राइवरों से मीटिंग की थी। जिसमें ऑटो वालों ने पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।