पंजाब के युवाओं के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी

Bhagwant Mann
Raksha Bandhan 2024 : सीएम मान का राखी पर प्रदेशवासियों को खास तोहफा

पंजाब सरकार युवाओं को निजी क्षेत्र में देगी 2.77 लाख नौकरियां: मान

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल में युवाओं को 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां देने के बाद राज्य सरकार अब उनके लिए निजी क्षेत्र में 2.77 लाख नौकरियां सुनिश्चित करेगी। भगवंत मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अब तक राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को 29,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने दावा किया कि यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछली सरकारों में से किसी ने भी युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि योग्यता और पारदर्शिता ऐसे दो स्तंभ रहे हैं, जिनके आधार पर राज्य भर के युवाओं को नौकरी के अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार निजी क्षेत्र में भी नई नौकरियां सृजित करने के भरसक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नौकरियां पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा नौजवानों को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी। (CM Bhagwant Mann)

यह भी पढ़ें:– रैली के दौरान गठंबधन सरकार पर खुलकर बोले उपमंख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला