पंजाब सरकार ने ली कच्चे टीचरों की सुध, 13 हजार टीचर होंगे पक्के

Harjot Bains

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीखेंगे बच्चे कोडिंग और एआई

जालंधर। (सच कहूँ न्यूज) शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने (Harjot Bains) कच्चे टीचरों की सुध लेते हुए राज्य के 13 हजार कच्चे अध्यापकों को रेगुलर करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं उन्हें रेगुलर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इसी महीने कैबिनेट की होने वाली बैठक में अड़चनों को दूर किया जाएगा। पिछली सरकारों से मायूस टीचरों की अब भगवंत मान सरकार ने सुध ली है। पिछली सरकारों के समय जो केस कोर्ट में पहुंच जाते थे सरकार उनकी पैरवी तक नहीं करती थी। पिछले 15-15 सालों से लोग कोर्ट केस के कारण घरों में बैठे हैं। हम पूरी शिद्दत से कोर्ट में केस लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– मौत का मोड़, अनियंत्रित हुई 2 कारें, 5 दोस्त बनें काल का ग्रास

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकारों के समय में अक्तूबर-नवंबर तक (Harjot Bains) किताबें नहीं पहुंचती थी। दिसंबर महीने तक यूनिफॉर्म के पैसे नहीं पहुंचते थे। अब स्कूलों का मयार बदला है तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा अब सरकार ने नया सेशन शुरू होने से पहले ही स्कूलों में किताबें भी भेज दीं और वर्दियों का फंड भी भेज दिया है।

बैंस ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में 20 प्रतिशत बच्चों की वृद्धि हुई हैं। स्कूल में सिस्टम बना दिया है कि छुट्टियों के दौरान ही रिपेअर और निर्माण का कार्य किया जाएगा। रिकॉर्ड ग्रांट सरकार ने स्कूलों को जारी की हैं। 200 करोड़ कम्प्यूटर शिक्षा पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी कोडिंग और एआई सीखेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।