मर्सिडीज बैंज कार को करवाया जाएगा बुलेट प्रूफ, लाखों होंगे खर्च
- पहली बार मर्सिडीज लग्जरी गाड़ी खरीद रही पंजाब सरकार | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Sarkar News: सबसे महंगी लग्जरी गाड़ियों में शुमार मर्सिडीज बेंज कार को अब पंजाब सरकार खरीदने जा रही है व इस मर्सिडीज बेंज कार की कीमत भी सवा करोड़ के लगभग बताई जा रही है। पंजाब सरकार इस मर्सिडीज बेंज कार को खरीदने के साथ ही इसे बुलेट प्रूफ भी करवा रही है, जिस पर 40 से 50 लाख रुपये तक खर्च आने का अनुमान है। इस गाड़ी की खरीद से लेकर बुलेट प्रूफ करवाने का सारा काम सीएम भगवंत मान की सुरक्षा को देख रहे एडीजीपी व उनकी टीम द्वारा ही देखा जा रहा है। सीएम की सुरक्षा टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी है। Chandigarh News
जानकारी के अनुसार पंजाब के विधायकों से लेकर कैबिनेट मंत्रियों व सीएम से लेकर राज्यपाल तक के लिए गाड़ियों का इंतजाम पंजाब सरकार द्वारा ही अपने स्तर पर किया जाता है। विधायकों व कैबिनेट मंत्रियों के लिए लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम ट्रांसपोर्ट विभाग करता है, तो वहीं सीएम से लेकर राज्यपाल के लिए लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम सीएम की सुरक्षा टीम देखती है, क्योंकि सीएम व राज्यपाल का प्रोटोकोल काफी ज्यादा अलग होने के साथ ही उनके काफिले में बुलेट प्रूफ गाड़ियां रहती हैं।
सीएम व राज्यपाल के लिए लैंड क्रूजर लग्जरी गाड़ियां रखी गई हैं तो वहीं कैबिनेट मंत्रियों से लेकर विधायकों के लिए इनोवा क्रिस्टा गाड़ियों को खरीदा जाता है। अब पंजाब सरकार पहली बार मर्सिडीज बेंज कार खरीद रही है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख के लगभग बताई जा रही है। Chandigarh News
मर्सिडीज बेंज कार को खरीदने से लेकर बुलेट प्रूफ करवाने के बाद चलाने के लिए कौनसे वीआईपी के काफिले में शामिल किया जाएगा, इसे सीएम भगवंत मान की सुरक्षा टीम ने गुप्त रखा है व इस संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:– तेज आंधी से सड़क पर गिरे पेड़, डेरा श्रद्धालुओं ने एक तरफ हटा कर यातायात करवाया शुरु