Punjab News: खुशवीर तूर/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार पटियाला/संगरूर। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा का ‘ट्रयू ब्लड पंप’ समाज में अपनी अलग पहचान बना चुका है। रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का कोई सानी नहीं है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को 37बार रक्तदान करने वाली संगरूर की दीप्ति इन्सां को पंजाब सरकार ने विशेष तौर पर सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। पंजाब सरकार द्वारा ‘नेशनल वॉलंटियर ब्लड डोनेशन-डे’ के मौके पर पटियाला में हुए राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब के उन रक्तदानियों को सम्मानित किया, जो समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों का जान बचाते हैं।
इस समारोह में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। पंजाब के विभिन्न मरीजों को 37 बार रक्तदान करने वाली संगरूर की डेरा श्रद्धालु दीप्ति इन्सां, पुत्री वीरभान ने सच कहूँ से बात करते कहा कि आज पंजाब सरकार द्वारा रक्तदान करने के लिए उनको विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। दुर्लभ ब्लड ग्रुप ‘ओ-नेगेटिव’ वाली दीप्ति इन्सां ने बताया कि आज जब इस सम्मान के लिए उनका चयन किया गया तो उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए राज्य स्तर पर उनका सम्मान हो रहा है।
रक्तदाताओं ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन की वर्दी में प्राप्त किया सम्मान
पटियाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह दौरान नियमित रक्तदान के लिए सम्मानित होने वाले डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जब नाम पुकारा गया तो सभी सेवादारशाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन की ड्रेस पहने हुए मंच पर पहुंचे। समारोह में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। सेवादारों ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन की यह वर्दी हमें मानवता भलाई के कार्यों के लिए पे्ररित करती है, जिस कारण हमें वर्दी से इतना लगाव है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी ने रक्तदान के प्रति डेरा श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें ट्रयू ब्लड पंप की उपाधि दी है तथा पूज्य गुरुजी के वचनानुसार ये ट्रयू ब्लड पंप हर समय दूसरों की मदद के लिए रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित 6 सम्मानित
पटियाला में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट के एक ही परिवार के 4 सदस्यों जिनमें सेवादार भुपिन्द्र सिंह इन्सां, उनकी पत्नी जंगीर कौर इन्सां, बेटी 85 मैंबर सतवंत कौर इन्सां तथा दामाद दीपक मक्कड़ इन्सां को नियमित रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा दो और सेवादारों सुरेन्द्र कुमार इन्सां (बग्गू) व प्रवीन रानी इन्सां को भी नियमित रक्तदान करने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सम्मानित किया।
डेरा सच्चा सौदा के नाम विश्व रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के नाम रक्तदान के क्षेत्र में चार विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें 7 दिसंबर 2003 को 8 घंटों में सर्वाधिक 15,432 यूनिट रक्तदान करने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। 10 अक्टूबर 2004 को 17921 यूनिट रक्तदान करने के लिए और 8 अगस्त 2010 को मात्र 8 घंटों में 43732 यूनिट रक्तदान करने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। अगर डेरा सच्चा सौदा की तरफ से एक दिन में अधिकतम खून दान की बात करें तो यह आंकड़ा 75717 है।