चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab News: मान सरकार ने सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी दे रही है। आज तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत की जा रही है जिसके अनुसार पंजाब सरकार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी। सबसे पहले श्री हजूर साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्थ रवाना होगा। यह तीर्थ यात्रा योजना 13 सप्ताह तक चलेगी। 50 हजार करीब श्रद्धालु तीर्थ स्थानों के दर्शन कर पाएंगे। पंजाब सरकार की ओर से योजना के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
सरकार ने एक कमेटी का गठन किया | Punjab News
मान सरकार की तरफ से एक साल में करीब 50 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। इसके लिए धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को फॉर्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन फॉर्मों पर धार्मिक यात्रा के लिए जाने वाले लोगों को विधायक के साइन और मुहर लगवानी होगी। जिसके बाद इसे जिले की डीसी कार्यालयों में जमा करवाया जाएगा। इसके बाद कमेटी की तरफ से यात्रियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। श्रद्धालु को आधार कार्ड की कापी, फोटो व तीर्थयात्रा फार्म लगाना होगा।
सीएम तीर्थ योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। इसी तरह अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के माध्यम से करवाई जाएगी।