पंजाब सरकार ने अनएडिड कॉलेजों को दी बड़ी राहत
पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों पर भी किया जाएगा विचार
लुधियाना(राम गोपाल राएकोटी)।
आज यहां ज्वार्इंट एक्शन समिति (जैक) के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने बताया कि पंजाब के 1600 से अधिक अनएडिड कॉलेजों की प्रतिनिधित्व करती, 14 संगठनों की सांझी समिति ज्वार्इंट एक्शन समिति (जैक) की पंजाब सरकार द्वारा बैठक आज मुख्य मंत्री के चंडीगढ़ निवास में हुई। मुख्य मंत्री ने सामाजिक भलाई मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने बैठक की अध्यक्षता की।
दूसरी तरफ ज्वाईंट एक्शन समिति के वफद का नेतृत्व जैक के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने किया। इस मौके सरकारी अधिकारियों द्वारा एडीशनल मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा और भाषा) एसके संधू, प्रिंसीपल सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रिंसीपल सचिव समाज भलाई आर वैंक्टरतनम, प्रिंसीपल सचिव तकनीकी शिक्षा डीके तिवाड़ी, सचिव -कम -निर्देशक तकनीकी शिक्षा प्रवीण कुमार थिंद, डायरैक्टर, वैलफेयर मलविन्दर सिंह जगी आदि भी इस बैठक दौरान उपस्थित थे।
फीसें निर्धारित करने के लिए बनेगी कमेटी
जैक के स्पोकस पर्सन डॉ. अंशु कटारिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने आज 323 करोड़ रुपए जल्दी जारी करने का भरोसा दिया। सरकार ने भरोसा दिया कि जैसे ही केंद्र सरकार से 323 करोड़ प्राप्त होंगे, उनको बिना किसी देरी के कॉलेजों को बांट दिए जाएंगे। पंजाब सरकार अन्य राशि के लिए केंद्र सरकार को उपयोगिता सर्टीफिकेट जमा करवा देगी।
इस मौके डॉ. मनजीत सिंह, उप अध्यक्ष, अनिल चौपड़ा, डॉ. अंशु कटारिया, जगजीत सिंह, अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन चरनजीत सिंह, ईटीटी फेडरेशन निर्मल सिंह, बीएड एसोसिएशन जसनीक सिंह, डॉ. सतविन्दर संधू, चेयरमैन, अकैडमिक एडवाइजरी फोर्म गुरमीत सिंह धालीवाल, रजिन्दर सिंह, सुखमन्दर सिंह, विपिन शर्मा आदि इस बैठकमें मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।