Holiday in Punjab:पंजाब सरकार ने 28 अक्तूबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 28 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती व महाराजा अजमीढ़ जयंती के शुभ अवसर पर सार्वजनिक तौर पर छुट्टी रखी गई है। इस दौरान सरकार से सम्बंधित सभी विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं 30 अक्तूबर को एक और छुट्टी का ऐलान हुआ है। लेकिन यह छुट्टी सिर्फ पंजाब के अमृतसर में रहेगी। गौरतलब हैं कि गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर अमृतसर में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
हरियाणा की ये कॉलोनियाँ हो रही हैं वैध, खट्टर सरकार का जनता हितैषी फैसला!
हरियाणा में भी रखी गई छुट्टी
हरियाणा प्रदेश में भी 28 अक्टूबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया था। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सार्वजनिक कार्यालयों में छुट्टी ऐलान कर दी थी।
श्री गुरु रामदास साहिब के प्रकाश पर्व पर अमृतसर में 30 अक्टूबर को छुट्टी का एलान
पंजाब सरकार ने श्री गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अमृतसर जिले में सोमवार (30 अक्टूबर) को स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध मे यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को जिला अमृतसर के सभी सरकारी दफ़्तर, बोर्ड/कॉर्पोरेशन और सरकारी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। इस सम्बन्धी कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।