Panchayat Elections: पंजाब सरकार ने किया पंचायत चुनावों का ऐलान, आज से पंचायतें भंग

Bhagwant Mann

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। Panchayat Elections: नगर परिषद और नगर निगम चुनावों की घोषणा के बाद, पंजाब सरकार ने राज्य में पंचायत चुनावों की भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा आज से पंजाब की सभी पंचायतों और जिला परिषदों को भी भंग कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने पंचायतों को भंग कर सरकारी अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त करने का निर्देश दिया है। Panchayat Elections

इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने प्रदेश के सभी जिला एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर की गई तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसलिए पंचायत विभाग द्वारा चुनाव रद्द करने की अधिसूचना जारी करने की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में हस्ताक्षर के लिए भेजी गयी थी। Punjab News

तारीखें तय | Panchayat Elections

इसके तुरंत बाद पंजाब सरकार की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें लिखा गया कि पंजाब के राज्यपाल यह निर्देश देते हुए प्रसन्न हैं कि राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखें तय कर दी गई हैं। नोटिफिकेशन में लिखा है कि पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव 25 नवंबर 2023 को होंगे और ग्राम पंचायत के चुनाव 31 दिसंबर 2023 को हो रहे हैं। Panchayat Elections

यह भी पढ़ें:– देश में विपक्ष के लिए लोकतंत्र से बड़ा दल: वसुंधरा