चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने शनिवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए राज्य में एक हजार अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। डॉ. कौर ने बताया कि राज्य में बनाए जा रहे एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण के अलावा, केंद्रों के फर्नीचर के लिए भी आवंटित धनराशि का उपयोग किया जा रहा है। Chandigarh News
इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह कार्यशील और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु फर्श निर्माण, पेंटिंग, प्लंबिंग, विद्युतीकरण और लकड़ी के कार्य शामिल हैं। इन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों का समय पर निर्माण सुनिश्चित करने और उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय कमेटी इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी कर रही है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– सरकारी स्कूलों के 300 से अधिक प्रिंसिपलों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने वाला पहला राज्य बना पंजाब