चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Governemnt) राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत प्रदेश भर में सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना में सुधार पर ध्यान देते हुए विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर (SInderbir Singh Nijjar) ने बताया कि तलवां रोड से अकाल अकादमी स्कूल, शामपुर रोड से डेरा अमरजीत सिंह जी और शामपुर से इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने और बिछाने पर लगभग 92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। भारतीय गैस एजेंसी गोदाम पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत बिल्गा में अन्य विभिन्न स्थानों पर भी इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि नगर पंचायत बिल्गा के विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर भी करीब 2.66 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Local Government Minister @NijjarDr said that Punjab government has decided to spend approximately ₹6.64 crore on development works for the beautification of Nagar Panchayat Bilga & Lohian Khas in Jalandhar & directed the officials to ensure transparency & quality in work. pic.twitter.com/YHrJDmMWE5
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) March 27, 2023
स्ट्रीट लाइट लगाने पर करीब 1.45 करोड़ रु.
उन्होंने आगे बताया कि नगर पंचायत बिल्गा के विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण, विभिन्न गलियों और सड़कों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने पर करीब 1.45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा बिल्गा में अन्य कई विकास कार्य भी कराए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि नगर पंचायत लोहियां खास में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।