चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब बहुत कम समय बचा है। इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर ली है। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी मैदान में उतरी हुई है। पिछले चुनावों में आप दूसरी नंबर की पार्टी रही थी। हालांकि इस बीच जालंधर में एक ऐसी घटना घटी जिसकी वजह से आप पार्टी की काफी फजीहत हो गई है। दरअसल, टिकट बंटवारे को लेकर आप पार्टी में जोरदार हंगामा हो गया। इस दौरान प्रेस वार्ता में जब राघव चड्डा पहुंचे थे, जहां उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में आपस में धक्का मुक्की हुई और इस दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने राघव चड्डा को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने ही अपनी पार्टी की लीडरशीप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
5 राज्यों में चुनाव का ऐलान आज, 3:30 बजे चुनाव आयोग करेगा घोषणा
देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हर रोज कोरोना केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच खबर निकल कर आ रही है कि चुनाव आयोग आज 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की आज घोषणा होगी। तारीखों के ऐलान के बाद 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कोविड को देखते हुए चुनाव रैली पर चुनाव आयोग कड़े नियम लागू कर सकता है। वहीं यूपी में कांग्रेस ने पहले ही कोविड के कारण से चुनाव रैली पर रोक लगा दी है।
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता : आईजी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरा किया जायेगा। सत्यनारायण ने शुक्रवार को जिले का दौरा कर चुनावी परिदृश्य को देखते हुए जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी के साथ अन्य अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण सभी सर्किल के सीओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा सीट घोषणा कभी भी हो सकती है। जौनपुर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करना और चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त र्कारवाई की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।