सभी स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टियाँ, रोपड़ निजी स्कूल को नोटिस जारी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सभी उपायुक्तों को राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी करने सम्बन्धी सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ तुरंत सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बैंस ने मंगलवार को यहां बताया कि कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने आठ जनवरी तक राज्य के सभी स्कूलों में की गई छुट्टियों के आदेश जारी किए थे। कुछ प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ शिकायतें मिलीं हैं कि वे सरकार के आदेशों का उल्लंघन करके स्कूल चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनको रोपड़ जिले के एक प्राइवेट स्कूल के खुलने सम्बन्धी शिकायत मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित प्राइवेट स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के आदेशों को यथावत लागू करवाने के लिए सभी उपायुक्तों को आदेश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल के खिलाफ तुरंत सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैंस ने कहा कि सरकार के आदेश सभी स्कूलों पर लागू होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड के कारण स्कूली छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर पहले 2 जनवरी तक अवकाश घोषित किए, लेकिन ठंड का प्रकोप कम नहीं होने पर 1 जनवरी को अवकाश की समय सीमा को बढ़ाकर 8 जनवरी कर दी है। अवकाश के बाद सभी आंगनबाड़ी सेंटर और राज्य के स्कूल अपने पहले के निर्धारित समय पर ही खोले और बंद किए जाएंगे। राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 10 बजे खोलने का फैसला किया था। बता दें कि कोहरे के कारण सड़क हादसों में कई बच्चियों और अन्य लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में राज्य सरकार ने छात्रों और टीचरों की सुरक्षा के मद्देनजर 25 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक स्कूलों में अवकाश करने का फैसला किया था। लेकिन 1 जनवरी को दोबारा स्कूलों के अवकाश की समय सीमा को बढ़ा कर 8 जनवरी कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।