तालाबन्दी में चलाई ‘पंजाब ऐजूकेयर एप’ विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए बनी वरदान

'Punjab-Educare-App

 एप पर कम सिलेबस सहित आसान और सरल पढ़ने योग्य सामग्री उपलब्ध

जसवीर सिंह गहल बरनाला। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की तालाबन्दी दौरान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की आॅनलाइन पढ़ाई की की व्यवस्थाएं विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने उपरांत भी मददगार साबित हो रही हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूलों की की गई तालाबन्दी दौरान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विभाग की ओर से दूरदर्शन और सोशल मीडिया के अलग- अलग साधनों के द्वारा आॅनलाइन शिक्षा देने के किये गए प्रबंध आज फिर स्कूल खुलने पर भी विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

विभाग द्वारा ‘पंजाब ऐजूकेयर’ नामक मोबाइल एप भी तैयार की गई थी, जिसमें मिशन शत प्रतिशत की पूर्ति के लिए सभी कक्षाओं के समूह विषयों की पढ़ने सामग्री संक्षिप्त, सरल और आसान तरीके मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा इस एप में विभाग की हर नवीनतम शैक्षिक गतिविधि की जानकारी भी समय-समय पर अपडेट की जाती है। जानकारी के मुताबिक इस एप में सभी कक्षाओें के सभी विषयों की पुस्तकें, कोर्स व घटाऐ कोर्स सहित पिछले मुल्यांकणों की कार्यशैली भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा इस एप पर विद्यार्थियों के ज्ञान इजाफे की गतिविधियां, आज का शब्द और उड़ान की जानकारी भी अपडेट रूप में मुहैया करवाई जा रही है।

विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए वरदान

हरीश कुमार प्रिंसीपल जिला मैटर विज्ञान, अमनिन्दर सिंह जिला मैटर अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा और कमलदीप जिला मैटर गणित ने कहा कि ऐजूकेयर एप विद्यार्थियों साथ साथ अध्यापकों के लिए भी वरदान है, जिसको अध्यापक अपनी अपने विषयों की तैयारी करवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।