सरकारी स्कूलों को ब्लैक बोर्ड मुक्त कर लगाए जाएंगे ग्रीन बोर्ड
होशियारपुर (राजीव शर्मा)। जिला होशियारपुर में जहां देश के एक अलग प्रयास ‘समर्पण’की शुरूआत की गई है, वहीं प्रशासन की तरफ से जिले के शिक्षा विभाग के नेतृत्व में अब समर्पण -2 की शुरूआत कर दी गई है। समर्पण -2 के अंतर्गत 148 स्कूल सेंटरों में प्रोटेबल स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे व इस प्रोटेबल स्मार्ट क्लास द्वारा सैंटर अधीन आते सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली में जोड़ा जाएगा, जिससे उनका समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जा सके।
डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने बताया कि जिले में 19 एजुकेशन ब्लॉक हैं व एक ब्लॉक में करीब 8सैंटर आते हैं व एक सैंटर अधीन करीब 12 स्कूल आते हैं, जिनमें प्राथमिक, माध्यमिक व सीनीयर सैंकेडरी स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1252 प्राथमिक स्कूल, 292 माध्यमिक, 136 हाई स्कूल, जबकि 130 सीनियर सैकेंडरी स्कूल हैं व समर्पण -2 के अंतर्गत 148 सेंटरों में प्रोटेबल स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं।
जिनके जरिये जिले के करीब साढ़े 1700 स्कूल कवर किए जाएंगे। समर्पण -2 के अंतर्गत अप्पर प्राथमिक स्कूलों को ब्लैक बोर्ड मुक्त कर ग्रीन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा समर्पण -2 के अंतर्गत मिड्ड-डे-मील वर्करों के लिए ऐपर्न, दस्ताने, कैप पहनने यकीनी बनाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को पौष्टिक खाना ही मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रोटेबल स्मार्ट क्लास रूम किट में लैपटाप, प्रोजेक्टर व स्पीकर आदि शामिल किए गए हैं, जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक तरीके साथ ही पढ़ाया जा सके।