दो वर्ष से कमीशन न मिलने से परेशान पंजाब के डिपू होल्डर | Abohar News
- रोष धरने में फाजिल्का जिले से करीब 300 डिपू होल्डरों का जत्था पहुंचेगा चंडीगढ़
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन बांटने के वाले पंजाब के 18500 डिपू होल्डरों को एक ओर तो पिछले दो वर्षों से सरकार ने कमीशन नहीं दिया, जिससे उन्हें अपने परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार घर-घर राशन बांटने की योजना लागू करके सभी डिपू होल्डरों को बेरोजगार करने जा रही है। इन समस्याओं के विरोध में पूरे पंजाब के डिपे होल्डर 15 सितंबर को चंडीगढ़ के अनाज भवन में धरना लगाकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे। Abohar News
इस कार्यक्रम के बारे में डिपो होल्डर यूनियन के जिला पदाधिकारियों की एक बैठक आज नेहरू पार्क में आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में डिपू होल्डरों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब प्रधान सुखजिन्द्र सिंह कांझला ने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले 25 महीनों से राशन बांटने का कमीशन जारी नहीं किया। वहीं अब सरकार डिपू पर राशन वितरित करवाने की बजाए घर-घर आटा बांटने की योजना तैयार कर रही है, जिससे राज्य के करीब 18500 डिपू होल्डर बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में 18500 डिपो होल्डरों के बीच मात्र 1700 मशीनें दी गई है। जिससे राशन वितरण के समय डिपू होल्डरों और राशन कार्ड धारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में हर माह राशन वितरित किया जाता है, जबकि पंजाब में 3 से 6 माह बाद राशन दिया जाता है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में डिपू होल्डरों को राशन वितरण के बदले प्रति क्ंिवटल 200 से 300 रुपए दिए जाते है और तमिलनाडु में डिपू होल्डरों को वेतन दिया जाता है, वहीं पंजाब में मात्र 47.50 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाता है और वह भी पिछले 25 महीनों से जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के विरोध में राज्य के हजारों डिपू होल्डर 15 सितंबर को अनाज भवन में धरना लगाने पहुंच रहे हैं। बैठक में प्रांतीय महासचिव सुरजीत सिंह, मुक्तसर जिले के प्रधान अवतार सिंह, अबोहर प्रधान मनीश कुमार व पिंकी, सीतो गुन्नों के प्रधान दविंद्र सिंह सरां, खुईयां सरवर का प्रधान गुरनाम सिंह तथा जिला प्रवक्ता हरीकृष्ण शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। Abohar News
डिपू होल्डर एसो. के जिला प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि इस रोष धरने में फाजिल्का जिले से करीब 300 डिपू होल्डरों का जत्था चंडीगढ़ पहुंचेगा। इसके अलावा कुछ राशन कार्ड धारक भी इस धरने में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर तो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार घर-घर आटा पहुंचाकर डिपू होल्डरों को बेरोजगार करने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की आप सरकार अपने डिपू होल्डरों को 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कमीशन दे रही है। उन्होंने डिपू होल्डरों से अपील की है कि सरकार की इस दोगली नीति के विरोध में अधिक से अधिक संख्या में चंडीगढ़ पहुंचें ताकि सरकार की लोक विरोधी नीतियों का खुलासा किया जा सके। Abohar News
यह भी पढ़ें:– भाजपाइयों ने मेरी माटी मेरा देश में दी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि