दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री मान ने ज्वाइन करवाई आप | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Aam Aadmi Party: पंजाब में दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को पंजाब युवा कांग्रेस के महासचिव चुशपिंदरबीर सिंह चहल व भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। Chandigarh News
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुशपिंदरबीर सिंह चहल ने मानसा से दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के टिकट का विरोध किया था। सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करके कांग्रेस पार्टी के पद और सदस्यता से इस्तीफा देकर पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित महिंद्रा को भेज दिया।
धरने-प्रदर्शनों में खुल्लर की अहम भूमिका | Chandigarh News
पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विजय सांपला के करीबी और वेस्ट हलके में अच्छी पकड़ने रखने वाले बीजेपी नेता प्रदीप खुल्लर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। खुल्लर के साथ उनके पांच समर्थकों ने भी आप ज्वाइन की। प्रदीप खुल्लर बीजेपी में पिछले करीब एक दशक से ज्यादा कार्यरत रहे हैं। जालंधर में कई बड़े धरनों और बीजेपी के प्रदर्शनों में खुल्लर ने अहम भूमिका निभाई है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– व्यक्ति पर किया लाठियों-सरियों से हमला, मामला दर्ज