
Punjab CM Bhagwant Mann: चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी कोई नशीला पदार्थ बेचता दिखे, तो इसकी जानकारी फौरन उन्हें दें। उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी और जानकारी देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। Bhagwant Mann
एक मीडिया रिपोर्ट में सीएम भगवंत मान ने सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद ये बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य रूप से पंजाब में नशे की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में नशे के खिलाफ एक युद्ध छेड़ा है, ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ इसके तहत उन्होंने कहा कि यह फैसला एक दिन में लिया जाने वाला फैसला नहीं है। इसे लेने में लंबा समय लगा है।
हमारे युवा नशे के लिए तड़पेंगे
कुछ लोग कहते हैं कि ड्रग्स की सप्लाई लाइन तोड़ दीजिए। अब सप्लाई लाइन तो आप दो दिन में तोड़ देंगे, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। अगर आप सप्लाई लाइन तोड़ेंगे, तो इससे हमारे युवा नशे के लिए तड़पेंगे। ऐसी स्थिति में उनकी हालत पहले से भी बदतर हो जाएगी। इसी स्थिति से बचने के लिए हमने राज्य में पुनर्वास केंद्र बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग नशा करते हैं, उन्हें जेल में बंद करके क्या मिलेगा। ऐसे लोग तो मरीज हैं। इन्हें सलाखों में बंद करके कुछ नहीं होने वाला। हमें उनका उपचार करना होगा, ताकि उन्हें नशे से आजादी मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा नशे की दलदल में फंसे हैं, ऐसे लोगों को हमें उस दलदल से बाहर निकालकर उनके लिए ऐसे कदम उठाने हैं कि वे आगे चलकर एक सामान्य और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि हमें इस काम के लिए कई लोग प्रेरित कर रहे हैं। कई लोगों के मुझे फोन आते हैं और मुझसे कहते हैं कि वे इस मिशन में हमारे साथ हैं। Bhagwant Mann
दिल्ली सीएम का स्कूल में औचक निरीक्षण! खामियों पर प्रिंसिपल को दिए निर्देश