विजेता टीम के हर खिलाड़ी को नकद राशि देकर किया सम्मानित | Sports
पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्कूल खेल के अंडर-14 बॉस्केटबॉल मुकाबलों में सरकारी को-एड मल्टीपर्पज (Sports) सीनियर सेकैंडरी स्कूल के पासी रोड (विंग) के लड़कों ने गोल्ड मैडल जीतकर संस्था का नाम रोशन किया है। गिद्दड़बाहा (बठिंडा) में हुुए उक्त खेलों में खिताब विजेता टीम का आज स्कूल पहुंचने पर प्रिं. तोता सिंह चहल नेशनल अवार्डी, हाई ब्रांच की इंचार्ज मनप्रीत कौर और स्टाफ ने शानदार स्वागत किया। विजेता टीम के हर खिलाड़ी को प्रिं. चहल ने अपने तरफ से 500 -500 रूपये की नकद राशि के साथ सम्मानित किया।
मुख्य प्रशिक्षक अमरजोत सिंह, प्रशिक्षक रवीइन्द्र सिंह और मैनेजर इरवनजोत कौर का नेतृत्व में मल्टीपर्पज स्कूल की टीम ने पहले मैच में श्री मुक्तसर साहब जिले को 21 -4 के साथ, दूसरे मैच में फाजिल्का जिले को 34 -8के साथ, तीसरे मैच में लुधियाना जिले को 68 -37 के साथ, सेमीफाइनल में बठिंडा को 55 -40 और फाईनल मुकाबलों में गिद्दड़बाहा विंग को 54 -38 अंकों के साथ हराकर, खिताब जीता। चैपियन टीम में समर, राजू, मनजीत सिंह, राहुल, रतिन्दर सिंह, लक्ष्य, गर्व महाजन, आकाशदीप सिंह, लखविन्दर सिंह, हरजीत सिंह और खुशप्रीत सिंह शामिल थे।
टीम ने अमरजोत सिंह के नेतृत्व में चैपियन बनने का हासिल किया गौरव
- उल्लेखनीय है कि बॉस्केटबाल अंडर-14 वर्ग का मल्टीपर्पज स्कूल को पहली बार विंग मिला है
- और इस की टीम ने पहली बार ही पंजाब अंतरराष्ट्रीय रैफरी व प्रशिक्षक
- अमरजोत सिंह के नेतृत्व में चैपियन बनने का गौरव हासिल किया है।
- इससे पहले अंडर-17 वर्ग में मल्टीपर्पज स्कूल विंग की टीम पंजाब चैपियन बनी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।