बैडमिंटन खिलाड़ी स्वरित कौर ने फिरोजपुर जिले का नाम किया रौशन : स्कूल प्रिंसीपल| Honored
- यह सम्मान मुझे आने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए करेगा प्रेरित : स्वरित कौर
फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। बैडमिंटन में फिरोजपुर का नाम नेशनल तक चमकाने वाली (Honored) फिरोजपुर की खिलाड़ी स्वरित कौर का सम्मान सिटी हार्ट सीनियर सेकैंडरी स्कूल की ओर से अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट पर अलग तरीके से किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वरित कौर दिसंबर में होने वाली नेशनल ओपन में दो इवेंट में पंजाब की नुमायंदगी करने वाली फिरोजपुर की पहली खिलाड़ी है। इस मौके स्कूल मैनेजमेंट की ओर से रवि कांता शर्मा प्रिंसीपल, रजनी शर्मा, प्रधान अमर शर्मा के अलावा समूह स्टाफ की ओर से स्वरित का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया।
स्कूल की प्रभावशाली स्पोर्ट्स मीट को संबोधित करते प्रिंसीपल ने स्वरित का स्वागत करते कहा कि खिलाड़ी स्वरित कौर ने फिरोजपुर जिले का नाम रौशन कर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को कहा कि वह खिलाड़ी स्वरित कौर से प्रेरणा नें और जिले और अपनी माता -पिता का नाम रौशन करें।
प्रशिक्षक आशीष पराशर भी सम्मानित | Honored
- स्वरित के साथ उसके पिता जसविन्दर सिंह और प्रशिक्षक आशीष पराशर का भी सम्मान किया गया।
- इस मौके स्वरित ने सिटी हार्ट स्कूल की मैनेजमेंट का धन्यवाद करते कहा कि
- मेरी इस कामयाबी पीछे मेरी मेहनत और अनुशासन में रह कर अपनी मंजिल की तरफ
- आकर्षित होना ही बड़ा कारण बताया और यह भी कहा कि हम जो सोचेंगे वह कर भी सकते हैं।
- स्वरित ने कहा कि यह सम्मान मुझे आने वाली नेशनल चैंपियनशिप जो कि
- उड़ीसा में आयोजित की जायेगी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए त प्रेरित करेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।