6, 7 और 8 अप्रैल को किया जाएगा चक्का जाम, फिर 3 अप्रैल को 2 घंटे के लिए बंद रहेगा बस स्टैंड | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Bus News: पंजाब बस और रोडवेज सहित पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारी एक बार फिर से पंजाब सरकार से नाराज हो गए हैं, इसलिए उनकी तरफ से फिर से पंजाब में 3 दिन का चक्का जाम करने की घोषणा की है, जिससे प्राइवेट सहित पक्के सरकारी कर्मचारी भी बसें नहीं चला पाएंगे, इसलिए वीरवार को पूरे पंजाब में बस अड्डों पर ताला लगाने की भी घोषणा की गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे के लिए यह लॉक रखकर बस स्टॉप बंद रहेंगे। कच्चे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर इस प्रदर्शन का ऐलान किया है। Chandigarh News
पंजाब सरकार की तीनों सरकारी बस सेवाओं के कच्चे कर्मचारियों की यूनियन के प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा है और लंबे समय से मीटिंग करने के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं, इसलिए अब उन्होंने सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। तो अब पंजाब में 6 और 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को 3 दिन के लिए चक्का जाम किया जाएगा। इस दिन एक भी बस कच्चे कर्मचारी नहीं चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि हर बार वे आम लोगों की परेशानी को देखते हुए चक्का जाम नहीं करते हैं या इसे वापिस ले लेते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और हर हाल में 3 दिनों तक चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस बार उन्होंने अपने विरोध में बस स्टैंड को बंद करने का फैसला किया है। इसलिए पंजाब भर के सभी बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहेंगे और किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी बस को इन बस अड्डों से बाहर निकलने या बस अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– सुखचैन माइनर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल डूबी