बोर्ड की वेबसाइट पर देखें परिणाम, अभिभावकों में भारी उत्साह
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा आज कक्षा 5वीं (Punjab Board 5th Class Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की गई। बच्चों समेत उनके अभिभावकों में भी अपना नतीजा देखने का काफी उत्साह देखा जा रहा है। परीक्षा में 293847 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 292947 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 99.68 फीसदी रहा है।
यह भी पढ़ें:– सलाईट लोंगोवाल में मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय मिल्ट साल-2023’
सरकारी प्राइमरी स्कूल रला कोठे जिला मानसा की जसप्रीत कौर और नवदीप कौर ने (500 में से 500) 100 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब कांवेंट स्कूल भाणा जिला फरीदकोट के गुरनूर सिंह धालीवाल ने भी 100 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों की अपेक्षा अधिक रहा है। लड़कियों का परिणाम 99.74 फीसदी व लड़कों का 99.65 फीसदी रहा है। परीक्षा में 10 किन्नर छात्र भी बैठे थे, सभी ने परीक्षा पास की है। कुल 632 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर सिंह भाटिया की तरफ से परिणाम घोषित किया गया।
विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे परिणाम देख पाएंगे। इस संबंधी जानकारी स्कूल लॉगिन आईडी व बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि असफल विद्यार्थी कक्षा छठी में दाखिला ले पाएंगे। जो छात्र कंपार्टमेंट की परीक्षा पास कर लेंगे, उनका रिजल्ट प्रमोटेड व जो परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे उनका रिजल्ट नॉट प्रमोटेड लिखा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।